logo

बिहार में जारी रहेगा कोहरे का सितम, ये जिले होंगे प्रभावित; दोपहर में मिल सकती है राहत

3434.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में इन दिनों सुबह और रात के वक्त ठंड का असर महसूस हो रहा है। जबकि दिन में धूप की हल्की रौशनी से थोड़ी राहत मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, कोहरे का प्रभाव अभी कुछ दिन जारी रहेगा। मंगलवार की सुबह राज्य के कई हिस्सों में कोहरा देखने को मिला। विभाग का यह कहना है कि पछुआ हवा की वजह से राज्य में ठंड की स्थिति बनी रहेगी।मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि जनवरी के अंत और फरवरी के पहले हफ्ते में बिहार में कोहरे का प्रकोप बढ़ सकता है। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ धूप से राहत मिलने की उम्मीद है। पश्चिम हिमालय में दो पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने की संभावना है, जिनका असर राज्य के मौसम पर पड़ेगा। 
मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी कि सुबह के वक्त हिमालय के तराई इलाकों में घना कोहरा और राजधानी पटना में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। अगले कुछ दिनों तक दोपहर में धूप तो निकलेगी। लेकिन पछुआ हवा के कारण ठंड भी बनी रहेगी। 

विभाग की माने तो अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। हालांकि, इसके बाद तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी। किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण समेत कुछ जिलों में घना कोहरा नजर आ सकता है।

Tags - Bihar Weather Weather News Weather Report Fog in Bihar Bihar News Latest News Breaking News